Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया फास्ट चार्जर, इन फोन में करेगा सपोर्ट

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया फास्ट चार्जर, इन फोन में करेगा सपोर्ट

Xiaomi ने भारत में क्वॉलकॉम की क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ नया चार्जिंग एडाप्टर लॉन्च किया है। कंपनी ने इसका नाम इंडिया स्टैंडर्ड एडाप्टर 9V 2A नाम दिया है। इस चार्जर को शाओमी ने अपनी साइट पर भी लिस्ट कर दिया है। इसकी कीमत 499 रुपये है। इसपर 25 फीसदी की छूट मिल रही है, हालांकि उपरोक्ट कीमत छूट के बाद की है। Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया फास्ट चार्जर, इन फोन में करेगा सपोर्ट

शाओमी के इन स्मार्टफोन में सपोर्ट करेगा यह चार्जर

क्वॉलकॉम के मुताबिक क्विक चार्ज 3.0 वाला यह एडाप्टर शाओमी के कुछ ही स्मार्टफोन में सपोर्ट करेगा। जिन फोन में यह सपोर्ट करेगा उनमें शाओमी Mi 5, Mi 5s, Mi 5s प्लस, Mi 6, Mi Max, Mi Max 2, Xiaomi Mi Note 2 और Xiaomi MIX 2 शामिल हैं। बता दें कि इनमें से सिर्फ तीन स्मार्टफोन Mi 5, Mi Max 2 और Mi MIX 2 ही भारत में उपलब्ध हैं।

Xiaomi के इस नए चार्जर का आउटपुट 5V-3A/9V-2A/12V-1.5A है। इसमें ऑटोमेटिक टेम्परेचर कंट्रोल दिया गया है। ऐसे में फोन के साथ चार्जर भी गर्म नहीं होगा। हालांकि इस चार्जर के साथ यूएसबी चार्जिंग केबल नहीं मिलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com