चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने रेडमी 5 (Redmi 5) की दूसरी फ्लैश सेल 27 मार्च को आयोजित की है. रेडमी 5 की यह सेल अमेजन इंडिया और एमआई डॉट कॉम पर दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है. इससे पहले आयोजित की गई Redmi 5 की पहली सेल में भी ग्राहकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिला था. इस बार भी शाओमी के इस फोन को यूजर्स का जबरदस्त रिस्पांस मिलने की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में आपके हाथ से यह मौका निकल न जाए, इसलिए फोन को खरीदने में तेजी दिखाए.
तीन वेरिएंट में किया गया लॉन्च
Xiaomi अपने इस स्मार्टफोन को कॉम्पेक्ट पावरहाउस के तौर पर प्रमोट करती है. फोन का पतला डिजाइन, सेल्फी कैमरा, पतले बॉर्डर वाला डिस्प्ले और लॉन्ग बैटरी लाइफ इस हैंडसेट को अलग बनाती हैं. गौरतलब है कि कंपनी ने रेडमी 5 को तीन वेरिएंट में बाजार में उतारा था. इसमें 2 GB, 3 GB और 4 GB रैम वेरिएंट के तीन वर्जन हैं. सबसे सस्ता वेरिएंट 2 GB रैम और 16 GB इंटरनल स्टोरेज वाला है. इस वर्जन की कीमत 7,999 रुपये है.
स्पेशिफिकेशन
ड्युल नैनो सिम वाले शाओमी रेडमी 5 मीयू 9 पर रन करता है. फोन में 5.7 इंच की 720×1440 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली एचडी डिस्पले है. रेडमी 5 में 1.8 गीगा हर्टज का ऑक्टा-कोर क्वालकैम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है. रेडमी 5 को कंपनी ने 2 GB, 3 GB और 4 GB रैम के वेरिएंट में लॉन्च किया है. यह 16 GB, 32 GB और 64 GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है. तीनों वेरिएंट की मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा
रेडमी 5 में 1.25 माइक्रोन पिक्सल के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. साथ ही इसमें एलईडी सेल्फी लाइट के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है. यह ब्लैक, गोल्ड, लाइट ब्लू और रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा.
कीमत
लॉन्च ऑफर के तहत रेडमी 5 का 2 GB रैम व 16 GB इंटरनल स्टोरेज वाला फोन 7,999 रुपये, 3 GB रैम व 32 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 8,999 रुपये और 4 GB रैम व 64 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 10,999 रुपये में मिल रहा है. लॉन्च ऑफर की बात करें तो रिलायंस जियो की ओर से इस पर 2,200 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal