Xiaomi के इस नए फोन के लिए हो गये है लोग पागल, 1 मिनट में बिक गए 200 करोड़ के फोन

शियोमी (Xiaomi) की नई सीरीज़ Mi 10 लोगों के बीच काफी समय से बहुत पॉपुलर हो रही है. कंपनी ने हाल ही में इस सीरीज़ का Mi 10 स्मार्टफोन्स चीन में लॉन्च किया. इस फोन की पहली सेल 14 फरवरी को रखी गई. इस 108 मेगापिक्सल 5G फोन को लेकर इतना क्रेज़ दिखा कि फोन का पहला बंच 1 मिनट में ही बिक गया. गिज़मोचाइना पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन ने 1 मिनट में 2000 मिलियन युवान का आंकड़ा छू लिया, यानी कि भारतीय रुपये में ये 200 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा है.

शियोमी के मुताबिक ये फोन Tmall, JD.कॉम और शियोमी तीनों प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया था. कंपनी ने ये भी बताया कि फोन की अगली सेल 21 फरवरी को होगी.

Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 40,800 रुपये) है. वहीं, Xiaomi Mi10 के 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 4,299 युआन (करीब 44,000 रुपये) है. जबकि 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 4,699 युआन (करीब 48,000 रुपये) है.

Mi 10 में है ये खूबियां
चीन में लॉन्च हुए Mi 10 में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फोन की सबसे खास बात इसका कैमरा है, जो कि 108 मेगापिक्सल के साथ पेश किया गया है. फोन में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का कैमरा, दो 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.

सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन 8K विडियो रिकॉर्डिंग सपॉर्ट के साथ आता है। पावर के लिए Mi 10 में 4,780mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com