Xaiomi के सबसे सस्ते टीवी Mi TV 4A की पहली सेल आज...

Xaiomi के सबसे सस्ते टीवी Mi TV 4A की पहली सेल आज…

Xiaomi ने विगत बुधवार को भारत में अपना दूसरा स्मार्ट टीवी Mi TV 4A लॉन्च किया था। कंपनी ने एमआई टीवी 4ए का दो वेरियंट भारत में उतारा है जिनमें एक 32 इंच का है और दूसरा 43 इंच का है। दोनों टीवी के साथ जियो की ओर से जियो फाई हॉटस्पॉट खरीदने पर 2,200 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है। Mi TV 4A के दोनों वेरियंट और कुछ दिन पहले लॉन्च हुए Mi LED Smart TV 4 (55 इंच) की आज यानी 13 मार्च 2018 की फ्लिपकार्ट और एमआई डॉट कॉम से दोपहर 12 बजे से फ्लैश सेल होगी।Xaiomi के सबसे सस्ते टीवी Mi TV 4A की पहली सेल आज...

43 इंच वाले Mi TV 4A की कीमत और स्पेसिफिकेशन
43 इंच वाले Mi TV 4A में फुल एचडी डिस्प्ले, 1GB रैम और 8 जीबी स्टोरेज है। इसमें क्वॉडकोर Amlogic T962 64 बिट प्रोसेसर है और कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11ac (2.4/5 GHz डुअल बैंड Wi-Fi), ब्लूटूथ 4.2, Dolby व DTS ऑडियो है। यह टीवी HDR 10 और HLG को भी सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 22,999 रुपये है।

32 इंच वाले Mi TV 4A की कीमत और स्पेसिफिकेशन
32 इंच वाले Xiaomi Mi TV 4A की कीमत 13,999 रुपये है। इसमें भी फुल एचडी डिस्प्ले, क्वॉडकोर Cortex-A53 प्रोसेसर है जिसकी स्पीड 1.5GHz है। इसके अलावा इसमें 1 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज और ग्राफिक्स के लिए माली-450 MP3 GPU दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, USB, 2 HDMI पोर्ट और AV पोर्ट है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com