WTC के फाइनल में ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली, ICC WTC 2021 Finals: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने कोई इवेंट आयोजित कराने का फैसला किया है, जिसका फाइनल मैच कल यानी 18 जून से साउथैंप्टन के एजियास बाउल में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होना है। इस मैच में दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं, इस बारे में जान लीजिए।

भारतीय टीम की बात करें तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर होगी। वहीं, नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा, नंबर चार पर कप्तान विराट कोहली और पांच नंबर पर अजिंक्य रहाणे होंगे। छठे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में रिषभ पंत को देखा जाएगा। सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा और आठवें नंबर पर आर अश्विन होंगे। नौवें नंबर पर मोहम्मद शमी, 10वें नंबर पर इशांत शर्मा और 11वें नंबर पर जसप्रीत बुमराह होंगे। कप्तान कोहली और टीम मैनेजमेंट मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में चाहते हैं, लेकिन ये संभव नहीं लग रहा।

न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो टॉम लाथम और डेवोन कोनवे की सलामी जोड़ी मैदान पर होगी। नंबर तीन पर कप्तान केन विलियमसन, चार पर रोस टेलर और पांचवें नंबर पर विल यंग खेलते नजर आएंगे। आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज वीजे बाटलिंग छठे नंबर पर खेलेंगे। सातवें पायदान पर काइल जैमीसन को देखा जा सकता है, जबकि आठवें नंबर पर एजाज पटेल नजर आ सकते हैं। 9वें नंबर पर ट्रेंट बोल्ट, दसवें पर टिम साउथी और 11वें पर नील वैगनर दिख सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

टॉम लाथम, डेवोन कोनवे, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, विल यंग, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), एजाज पटेल, काइल जैमीसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी और नील वैगनर।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com