World Cup Qualifiers: ब्राजील टॉप पर बरकरार, जर्मनी ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ मैच किया ड्रॉ

नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में जर्मनी ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करके स्विट्जरलैंड को में 3-3 से बराबरी पर रोक दिया. वहीं उक्रेन पहली बार स्पेन को हराने में सफल रहा. नेमार की हैट्रिक की मदद से ब्राजील ने पेरू को 4-2 से मात दी. इसके अलावा लियोनेल मेस्सी के अगुवाई वाले अर्जेंटीना ने बोलिविया को 2-1 से हराया.

स्विस टीम ने मारियो गावरानोविच (पांचवें) और रेमो फ्रुलर (26)वें मिनट के गोल से एक समय 2-0 से बढ़त हासिल कर ली थी. टिमो वर्नर ने 28वें मिनट में जर्मनी की तरफ से पहला गोल किया. स्विट्जरलैंड हॉफ टाइम तक 2-1 से आगे था.

काई हावर्ट्ज ने 55वें मिनट में जर्मनी को बराबरी दिला दी लेकिन गावरानोविच ने अगले मिनट में अपना दूसरा गोल करके स्विस टीम को फिर आगे कर दिया. सर्जेई गनाबरी ने 60वें मिनट में जर्मनी की तरफ से बराबरी का गोल दागा.

ग्रुप चार में ही उक्रेन ने कीव में खेले गये मैच में स्पेन को 1-0 से हराया. यह उसकी स्पेन पर पहली जीत है. स्थानापन्न विक्टर साइगनकोव ने उक्रेन की तरफ से 76वें मिनट में निर्णायक गोल किया.

स्पेन के अब चार मैचों में सात अंक है. वह जर्मनी और उक्रेन से एक अंक आगे है. स्विट्जरलैंड दो ड्रा खेलने के बाद ग्रुप में सबसे निचले पायदान पर है.

ब्राजील टॉप पर बरकरार

वहीं ब्राजील ने दक्षिण अमेरिकी विश्व कप फुटबॉल के क्वालीफाईंग मैच में अर्जेंटीना की साथ बढ़त बनाये रखी. नेमार ने दो बार पेनल्टी को गोल में बदला जबकि एक बार इंजुरी टाइम में गोल करके ब्राजील को बढ़त दिलायी. मंगलवार को खेले गये इस मैच में ब्राजील दो अवसरों पर पीछे चल रहा था.

यह उसकी लापॉज में 2005 के बाद पहली जीत है. राउंड रोबिन चरण में उसने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं. अंकतालिका में ब्राजील बेहतर गोल अंतर के कारण ऊपर है. उसने साओ पाउलो में अपने पहले मैच में बोलिविया को 5-0 से हराया था.

मंगलवार को खेले गये अन्य मैचों में कोलंबिया ने चिली से 2-2 से ड्रा खेला जबकि उरूग्वे को इक्वेडर से 4-2 से हार का सामना करना पड़ा. पराग्वे ने वेनेजुएला को 1-0 से हराया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com