WhatsApp ने अपने बीटा यूजर्स के लिए एक और अपडेट जारी किया है। व्हाट्सऐप के 2.18.69 वर्जन के यूजर्स को अब मैसेज भेजने के 68 मिनट बाद भी मैसेज को डिलीट कर सकेंगे। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में Delete for Everyone फीचर जारी की ही है। अभी तक मैसेज डिलीट फॉर एवरीवन के लिए 420 मिनट यानी 7 मिनट था जिसे अब 68 मिनट कर दिया गया है। 
इसकी जानकारी व्हाट्सऐप ट्रैकर WABetaInfo ने अपने ब्लॉग के जरिए दी है। ब्लॉग में दी गई जानकारी के मुताबिक नया अपडेट केवल एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स के लिए ही जारी हुआ है, iOS यूजर्स को अभी इंतजार करना होगा। डिलीट फॉर एवरीवन फीचर का मतलब है कि मैसेज भेजने के कुछ देर बाद आप उसे खुद के लिए और जिसके पासे भेजा है उसके लिए भी डिलीट कर सकते हैं। इसमें डिलीट फॉर मी और डिलीट फॉर एवरीवन का ऑप्शन मिलता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal