WhatsApp ने एक बार फिर से दो नए अपडेट अपने बीटा यूजर्स के लिए जारी किए हैं। इसमें एक फीचर खासतौर पर व्हाट्सऐप ग्रुप के लिए है तो दूसरा ग्रुप और पर्सनल चैट दोनों के लिए है। नए अपडेट में कंपनी ने एक ऐसे बटन को हटा दिया है जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती थी। व्हाट्सऐप ने बीटा वर्जन पर मैसेज को फॉरवर्ड करने वाला बटन दिया है। 
यानी नए अपडेट के बाद आपको मैसेज को फॉरवर्ड करने वाला बटन नहीं दिखेगा। इसके बदले कंपनी ने 4 नए ऑप्शंस तीन डॉट के जरिए जोड़े हैं जिनमें आपको फॉरवर्ड, मैसेज, वॉयस कॉल और वीडियो कॉल का ऑप्शन मिलेगा। दूसरे शब्दों में कहें तो मैसेज फॉरवर्ड करने के लिए अब आपको एक मेन्यू में जाना पड़ेगा, जबकि पहले मैसेज को सेकेक्ट करते ही फॉरवर्ड का ऑप्शन मिलता था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal