भारतीय बल्लेबाजी रही फेल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह असफल रही। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 286 रन बनाए और जवाब में भारतीय टीम 209 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया और मेजबान टीम को 130 रनों के स्कोर पर समेट दिया। भारत को 208 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन सितारों से सजी भारतीय बल्लेबाजी सिर्फ 135 रनों पर ही सिमट गयी। इस मैच में कौन से रेकॉर्ड बने जानने के लिए आगे की स्लाइड्स देखें…विजय-धवन की जोड़ी का फ्लॉप शो
मुरली विजय और शिखर धवन की ओपनिंग साझेदारी ने एशिया से बाहर 23 पारियों में 24.95 की औसत से ही रन जोड़े हैं वहीं एशिया में खेली गईं 15 पारियों में उन्होंने 66.92 की औसत से साझेदारी की है।
भारतीय तेज गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन
भारतीय तेज गेंदबाजों ने केपटाउन टेस्ट में 17 विकेट लिए। यह साउथ अफ्रीका में उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले 1996-97 में खेले गए डरबन टेस्ट में उन्होंने 18 विकेट लिए थे।
घर पर साउथ अफ्रीका का दमदार प्रदर्शन