टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea अपने कॉम्पेटीटर्स को टक्कर देने के लिए कई प्लान्स पेश कर रही है। जहां Reliance Jio ने अपने 19 रुपये और 52 रुपये वाले एंट्री-लेवल पैक्स को रीमूव कर दिया है। वहीं, Vodafone ने 9 रुपये और 21 रुपये के अनलिमिटेड शैचे पैक पेश किए हैं। इसके अलावा कंपनी एक 59 रुपये का पैक भी उपलब्ध करा रही हैं जिसके तहत 7 दिनों के लिए 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। वहीं, 9 और 21 रुपये के पैक में वॉयस कॉलिंग, डाटा और SMS बेनिफिट 2 दिन तक के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Vodafone के नए पैक्स की डिटेल्स: इस प्लान में यूजर्स को बिना किसी FUP लिमिट के अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। साथ ही 100 SMS समेत 100MB 4G/3G/2G डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी वैधता 1 दिन की होगी। वहीं, 21 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें भी बिना FUP लिमिट के अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS समेत 150MB 4G/3G/2G डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी वैधता 2 दिन की होगी।
Vodafone के नए पैक्स रिचार्ज कराने से पहले जान लें यह जरूरी बात: आपको बता दें कि रिचार्ज कराने के बाद यह बेनिफिट्स 00:00 बजे तक वैध रहेंगे। उदाहरण के तौर पर: अगर आपने यूजर 9 रुपये का रिचार्ज आज रात 10 बजे कराया है तो इस पैक के बेनिफिट्स आपको रात 12 बजे तक मिलेंगे यानी मात्र 2 घंटे। ऐसे में रिचार्ज कराते समय आप इस बात का ख्याल रखें।
Vodafone का 59 रुपये का पैक: इस प्लान में यूजर्स को 7 दिन तक के लिए 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। ये प्लान उन यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद है जो ज्यादा ट्रैवल करना पसंद करते हैं। इस प्लान में केवल डाटा बेनिफिट ही दिए जाएंगे। इसमें कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है।