नई दिल्ली, चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) वाय सीरीज के नए फोन वाय 21 टी (Vivo Y21T) को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस डिवाइस की कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। अब एक प्रमोशनल पोस्टर सामने आया है, जिससे डिवाइस के लगभग सभी फीचर्स की जानकारी मिली है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक वीवो वाय 21 टी की लॉन्चिंग, कीतम या फिर फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो वाय 21 टी स्मार्टफोन का प्रमोशनल पोस्टर सामने आया है। पोस्टर से मिली जानकारी के अनुसार, वीवो वाय 21 टी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 4 जीबी रैम दी जाएगा, जिसे वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।
वीवो वाय 21 टी के अन्य संभावित फीचर्स
वीवो वाय 21 टी में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन हो सकती है, जिसका रिजॉल्यूशन 2408 x 1080 पिक्सल होगा। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.6 प्रतिशत होगा। इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और बैक-पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो अपकमिंग डिवाइस में फनटच ओएस 12 ऑपरेटिंग सिस्टम और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।
Vivo Y21T की संभावित कीमत
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो वीवो वाय 21 टी स्मार्टफोन की कीमत 16,490 रुपये रखी जा सकती है। डिवाइस ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वहीं, इस फोन को 3 जनवरी के दिन लॉन्च किया जा सकता है।