Vivo का नया 5G स्मार्टफोन Vivo Y75 5G की भारत में इस दिन होगी लॉन्चिंग, जानें डिटेल

नई दिल्ली, Vivo का नया 5G स्मार्टफोन Vivo Y75 5G भारत में लॉन्चिंग के लिए तैयार है। Vivo Y75 5G को हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जिससे Vivo Y75 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का खुलासा हुआ है। फोन को भारत में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन लॉन्च किया जा सकता है। अगर लीक रिपोर्ट की बात करें, तो Vivo Y75 5G स्मार्टफोन को Dimensity 700 चिपसेट के साथ ही 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। वीवो की तरफ से फिलहाल किसी अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Y75 5G को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y75 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन 7nm बेस्ड ऑक्टा-कोर चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2GHz होगी। फोन को 6GB और 8जीबी रैम सपोर्ट के साथ आएगा। Vivo Y75 5G स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। इसका मेन कैमरा 48-मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा 50-मेगापिक्सल या फिर 64-मेगापिक्सल कैमरा दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए फोन 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। जिसे 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन एंड्राइड 12 बेस्ड FunTouch OS 12 पर काम करेगी।

Vivo Y21 A के स्पेसिफिकेशन्स

वीवो वाई 21A स्मार्टफोन कंपनी का भारत में लेटेस्ट लॉन्च Y सीरीज स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन 6.51 इंच LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इसका स्क्रीन रिजॉल्यून 1600 x 720 पिक्सल है। फोन को MediaTek Helio P22 चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दिया गया है। Vivo Y21A स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका मेन कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। Vivo Y21A स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com