Vivo X80 और Vivo X80 Pro भारत में लॉन्च, प्री-बुकिंग आज से शुरू, जानिए कीमत और….

नई दिल्ली, वीवो के दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X80 और Vivo X80 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Vivo X80 Pro स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 और Vivo X80 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9000 SoC प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से होगी। Vivo X80 Pro स्मार्टफोन सिंगल कलर ऑप्शन Cosmic Black में आता है।

Vivo X80 Pro कीमत

  • 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट – 79,999 रुपये

प्री-बुकिंग – 18 मई 2022

सेल डेट – 25 मई 2022

Vivo X80 की कीमत

  • 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट – 54,999 रुपये
  • 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंटं – 59,999 रुपये

प्री-बुकिंग – 18 मई 2022

सेल डेट – 25 मई 2022

Vivo X80 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

Vivo X80 Pro में 6.78 इंच का FHD+ E5 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट दिया जाएगा। Vivo X80 Pro स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसका मेन कैमरा 50MP का होगा, जो Samsung ISOCELL GNV सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही 48MP Sony IMX598 अल्ट्रा वाइड सेंसर और 8MP पेरीस्कोप सेंसर और 12MP का प्रोट्रेट सेंसर सपोर्ट दिया जाएगा। सेल्फी के लिए 32MP कैमरा मिलेगा। फोन Vivo V1+ इमेज चिप सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 4,700mAh बैटरी सपोर्ट मिलेगा, जो 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करेगा। 

Vivo X80 के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X80 में 6.78 इंच की FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz है। प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर MediaTek Dimensity 9000 SoC दिया गया है। फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 4,500mAh बैटरी दी गई है, जिसे 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करेगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके अलावा 12MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 12MP प्रोट्रेट सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 32MP कैमरा सेंसर दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com