Vivo जल्द ला रहा भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया Smartphone

वीवो ने बीते साल ही अपने ग्राहकों के लिए Vivo Y200 5G पेश किया था। इस साल कंपनी ने भारत में Vivo Y200e 5G को लाने को लेकर एलान किया। इसी कड़ी में में अब कंपनी के Y200-series के एक नए स्मार्टफोन को लेकर जानकारियां सामने आ रही हैं। बीआईएस ने वीवो के नए फोन को अप्रूव किया है। इस फोन को V2401 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।

भारत में लॉन्च होने के मिल रहे संकेत

दरअसल, बीआईएस ने वीवो के एक नए फोन को अप्रूव किया है। इस फोन को V2401 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।

इतना ही नहीं, वीवो का यही फोन Vivo Y200 Pro 5G ब्रांडिंग के साथ गूगल प्ले सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट और ब्लूटुथ एसआईसी सर्टिफिकेशन पर देखा गया है।

Vivo V29e जैसा हो सकता है फोन

V2401 मॉडल नंबर के अलावा, V2303 मॉडल नंबर को भी Vivo Y200 Pro 5G से जुड़ा माना जा रहा है। बता दें, Y200 Pro 5G फोन बीते महीने Google Play Console डेटा बेस के साथ स्पॉट हुआ है।

दरअसल, V2303 मॉडल नंबर Vivo V29e से जुड़ा है। इस फोन को कंपनी बीते साल पेश कर चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि वीवो का अपकमिंग फोन Vivo V29e पर बेस्ड हो सकता है।

Vivo V29e किन खूबियों के साथ आता है

प्रोसेसर– वीवो का यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट के साथ आता है।

डिस्प्ले– फोन 6.78 इंच फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है।

कैमरा– वीवो डिवाइस 64MP+8MP और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

बैटरी– Vivo V29e फोन को कंपनी 5000mAh बैटरी और 44w फ्लैश चार्ज के साथ पेश करती है।

कलर– इस फोन को आप Artistic Red और Artistic Blue कलर में खरीद सकते हैं।

ओएस– वीवो डिवाइस Android 13 बेस्ड FunTouch OS 13 पर रन करता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com