आईसीसी ने 27 जून को वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) का शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि 5 अक्टूबर को विश्व कप का आगाज होना है जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।
आईसीसी ने 27 जून को वनडे विश्व कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि 5 अक्टूबर को विश्व कप का आगाज होना है, जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।
विश्व कप के दौरान एक ऐसा मौका आएगा जब विराट कोहली (Virat Kohli) के बर्थडे पर भी भारतीय टीम मैच खेलेगी। इस मैच के जरिए कोहली के पास एक खास मौका होगा कि वह शानदार पारी खेलकर भारतीय फैंस को बड़ा गिफ्ट दे सकते है। आइए जानते हैं ये मुकाबला कब और किस टीम के खिलाफ खेला जाएगा?
दरअसल, विराट कोहली के जन्मदिन पर भी भारतीय टीमविश्व कप का मुकाबला खेलती हुई नजर आएगी। ये मैच 5 नवंबर 2023 को खेला जाएगा। इस दिन विराट कोहली अपना 35वां बर्थडे मनाएंगे। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस दिन मैच में कोहली के बल्ले से एक बड़ी पारी देखने की उम्मीदें है। किंग कोहली के पास ये सुनहेरा मौका होगा कि वह अपने बर्थडे पर अपने फैंस का दिल खुश करे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI WC में किंग कोहली का प्रदर्शन
साल 2011 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए एक मैच में भारतीय टीम को 80 रन से जीत मिली थी। इस मैच में युवराज सिंह के शतक के अलावा विराट कोहली ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। कोहली ने 76 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके शामिल रहे।
साल 2015 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 22 फरवरी को खेले गए मैच में विराट कोहली ने 60 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली थी। वह अपने अर्धशतक से चूक गए थे, लेकिन भारत ने मैच 130 रन से अपने नाम किया।
साल 2019 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच में कप्तान विराट कोहली महज 18 रन ही बना सके थे। इस मैच में रोहित शर्मा ने 122 रनों की पारी खेली थी।