VIDEO : सुअर के साथ फोटोशूट करा रही मॉडल अचानक सुअर ने मॉडल के प्राइवेट पार्ट पर कर दिया हमला, उसके बाद…

फोटो खिचाते वक्त कुछ ऐसे हादसे हो जाते है जिन पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बता रहे है यह घटना बहमास की है। दरअसल फिटनेस मॉडल मिशेल लेविस पिग आईलैंड में फोटोशूट कराने पहुंची थीं वो फोटो करवा रही थी तभी एक सूअर आया और उसने मिशेल लेविस को काट लिया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जो मिशेल ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

वेनेजुएला की 32 वर्षीय फिटनेस मॉडल मिशेल लेविस सफेद बिकनी पहनकर खूबसूरत पिग आईलैंड में पोज दे रही थीं। उसी वक्त कुछ सूअर आ गए और मॉडल के हिप्स पर काट लिया। घबराई मॉडल वहां से भाग खड़ी हुई। अब तक इस वीडियो के 50 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं।

एक यूजर ने लिखा- ‘अरे नहीं, मैं रॉयल कैरेबियन क्रूज से यहीं जा रहा हूं और ऐसा ही पोज देने वाला था। लेकिन अब नहीं करूंगा। ‘ वहीं एक यूजर ने लिखा- ‘हे भगवान, ये कितना फनी है। ‘ यूएसए टुडे (USA Today) से बात करते हुए मिशेल के पति ने कहा- काटने के बाद वो नॉर्मल थीं। उसे मेडिकल की जरूरत नहीं पड़ी। उसे हल्के से काटा गया।

https://www.instagram.com/p/BtwWkKKhF58/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com