VIDEO: युजवेंद्र चहल ने मारा धोनी जैसा हवाई शॉट, रोहित शर्मा बोले- उड़ मत जाना

VIDEO: युजवेंद्र चहल ने मारा धोनी जैसा हवाई शॉट, रोहित शर्मा बोले- उड़ मत जाना

टीम इंडिया के युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस वक्त अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल उन्होंने अपने सोशल मीडिया नेटरवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर गोल्फ खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया है। VIDEO: युजवेंद्र चहल ने मारा धोनी जैसा हवाई शॉट, रोहित शर्मा बोले- उड़ मत जाना

टीम इंडिया के वन-डे स्पेशलिस्ट चहल इन दिनों गोल्फ में हाथ आजमा रहे हैं। जो वीडियो उन्होंने शेयर किया है, उसमें वो गोल्फ स्टिक से शॉट मारते हुए नजर आ रहे हैं और इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इसकी तुलना धोनी के हेलिकॉप्टर वाले शॉट से की है। 

चहल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उनके फैंस लगातार इस पर कमेंट्स कर रहे हैं। लेकिन इस बीच कमेंट बॉक्स में एक खास कमेंट टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा का दिखाई दिया। 

रोहित ने लिखा, इस शॉट के साथ खुद मत उड़ जाना। इसका जवाब देते हुए चहल ने लिखा- ”हाहा… स्टिक होती तो शायद उड़ जाता पर ये गोल्फ क्लब है भय्या..” 

देखे विडियो:-

Swinging it and ending it like Mahi bhai 😜 #helicopter #170yds

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23) on

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com