हिंदी सिनेमा के दमदार अभिनेता कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर द्वारा स्टारर फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ की लखनऊ की शूटिंग पूरी की जा चुकी है और इस मौके पर पूरी फिल्म यूनिट द्वारा केक काटकर जश्न मनाया गया है.

इस दौरान कार्तिक आर्यन काफी खुश दिखे और उन्होंने लगभग वहां मैजूद सभी लोगों के चेहरे पर केक लगाने का काम किया. कार्तिक टीम के सदस्यों को पकड़-पकड़कर केक लगाते हुए देखे गए. जबकि उन्होंने एक्ट्रेस अनन्य पण्डे को भी केक लगाया.
फिल्म इसी साल 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी. मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, रेनू चोपड़ा और जूनो चोपड़ा द्वारा किया जा रहा है. यह फिल्म साल 1978 में आई बीआर चोपड़ा की ‘पति पत्नी और वो’ का रूपांतरण है. फिल्म उस दौरान हिट साबित हुई थी.
बीआर चोपड़ा की ‘पति पत्नी और वो’ एक एक्स्ट्रा-मैरिटीयल अफेयर को कॉमिक अंदाज में पेश करने की कोशिश थी और फिल्म में संजीव कुमार एवं उनकी पत्नी शारदा (विद्या सिन्हा) शादीशुदा प्रेमी जोड़े के रूप में नजर आए थे, लेकिन नौकरी में प्रमोशन और तरक्की के साथ ही काम में सहायता के लिए मिली सेक्रेटरी निर्मला (रंजीता कौर) से वे इश्क लड़ाने लगते हैं. फिल्म इसके इर्द-गिर्द घूमती हैं.
https://www.instagram.com/p/B2KDcuDpPyo/?utm_source=ig_web_copy_link
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal