
फरवरी महीने के सात तारीख से शुरू हो रहे इस इम्तिहान का पहला दिन रोज डे के नाम से जाना जाता है। यूं कहें तो इस पेपर की शुरुआत गुलाब की खुशबू और खूबसूरती के साथ होती है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। अगर आपका भी दिल किसी के लिए धड़क रहा है और आप उससे अभी तक अपना ये हाल नहीं बता पाए हैं तो आप इस दिन एक गुलाब के जरिए अपनी सारी बात कह सकते हैं। इस बात को जरूर ध्यान में रखें कि प्यार का इजहार केवल लाल गुलाब से ही किया जाता है।
इम्तिहान के दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। अगर आपको किसी से बेइंतहा मोहब्बत है और उसे इस बात को बताना चाहते हैं, तो बिना देर किए इस दिन मौके पे चौका मारते हुए उन्हें प्रपोज कर ही डालिए। अगर आप पहले ही किसी को प्रपोज कर चुके हैं और रिलेशनशिप में हैं तो उन्हें एक बढ़िया सी डेट पर ले जाएं।
पिछले 200 सालों से चॉकलेट लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बना हुआ है। स्ट्रेस दूर करना हो या फिर किसी से प्यार का इजहार करना हो, अलग-अलग बहानों से चॉकलेट को इस्तेमाल में लाया जाता है। प्यार के इम्तिहान के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को चॉकलेट खिलाते हैं ताकि जिंदगी में चॉकलेट की तरह ही मिठास बनी रहे।
टेडी बियर की तरह दिल भी बेहद कमजोर और नाजुक होता है। दिल की कोमलता का एहसास दिलाने के लिए चौथे दिन यानी 10 फरवरी को एक-दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं। हालांकि, लड़कियों को यह स्टफ्ड खिलौना ज्यादा पसंद होता है। टेडी को गले से लगाकर सोना, उससे बातें करना लड़कियों को खूब भाता है।
प्यार करना जितना आसान है उससे कहीं ज्यादा इसे कठिन इसे बरकरार रखना है। फरवरी में चलने वाले इम्तिहान के पांचवें दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे से जिंदगी भर के लिए कोई खास वादा करते हैं।
इम्तिहान के छठे दिन यानी 12 फरवरी को ‘हग डे’ मनाते हैं। यह एक दूसरे को गले से लगाकर प्यार जताने का दिन है। इस दिन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक जादू की झप्पी के बहाने हमें यह जानने का मौका मिल जाता है कि सामने वाला हमें कितना चाहता है, उसके दिल में हमारे लिए क्या है।
प्यार का इजहार बिना शब्दों के करना हो तो इसके लिए एक प्यार भरा चुंबन ही बहुत काफी होता है। इस इम्तिहान में भी सांतवें दिन यानी 13 फरवरी को हर प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को किस कर अपने प्यार का इजहार करते हैं।
भागदौड़ भरी जिंदगी में पार्टी करने का बहाना मिल जाए, इससे बड़ी बात और क्या होगी। ठीक उसी तरह, भले हम प्यार रोज जताते हों, लेकिन उसका जश्न एक दिन तो मनाना बनता है बॉस। वैलेंटाइन वही एक दिन है।