विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं। उनके साथ पीयूष गोयल भी अमेरिका पहुंचे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले के बाद पहली बार जयशंकर की ये अमेरिका यात्रा है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर आज अमेरिका में अपने समकक्ष मार्को रुबियो से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की ये मुलाकात भारतीय समयानुसार 11 बजे होनी है।
बेहद अहम है ये मुलाकात
दोनों के बीच ये मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है, जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता चल रही है। संभावना है कि दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय संबंधों और व्यापार से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है।
पीयूष गोयल भी करेंगे इन नेताओं से मुलाकात
वहीं, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं। जहां वाशिंगटन डीसी में वह अपने समकक्षों के साथ बातचीत करेंगे, जिससे व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिया जा सके। पीयूष गोयल अपनी यात्रा के दौरान न्यूयॉर्क में यूएसटीआर जेमिसन ग्रीर से भी मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि इस साल अमेरिका और भारत के विदेश मंत्रियों की ये आमने-सामने की तीसरी मुलाकात है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal