उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने खनन अफसर समेत तमाम पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसमें खनन अधिकारी के अतिरिक्त प्रिंसिपल, प्रोफेसर और रीडर के पद सम्मिलित हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन UPPSC के पोर्टल uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है.

महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 22 फ़रवरी 2022
पदों का विवरण:-
खनन अधिकारी- 16 पद
प्रिंसिपल-1 पद
प्रोफेसर- 1 पद
रीडर-1 पद
आवेदन शुल्क:-
जनरल/ओबीसी- 105 रुपये
एससी/एसटी- 65 रुपये
दिव्यांग- 25 रुपये
शैक्षणिक योग्यता:-
खनन अधिकारी- खनन इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए. या खनन इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए. आयु सीमा- 21 से 40 वर्ष.
राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल- यूनानी में 5 वर्ष की डिग्री. 12 वर्ष का टीचिंग एक्सपीरियंस. आयु सीमा- 35 से 50 वर्ष.
यूनानी मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर – यूनानी में 5 वर्ष की डिग्री. 10 वर्ष टीचिंग का एक्सपीरियंस. आयु सीमा-30 से 50 वर्ष.
यूनानी मेडिकल कॉलेज में रीडर- यूनानी में 5 वर्ष की डिग्री. 7 वर्ष टीचिंग का एक्सपीरियंस. आयु सीमा- 28 से 45 वर्ष.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal