बेटियां ईश्वर का उपहार हैं, संस्कारों का विस्तार हैं: सीएम योगी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ की बधाई देते हुए कहा कि बेटियां ईश्वर का उपहार हैं, संस्कारों का विस्तार हैं। मुख्यमंत्री योगी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए अपने बधाई संदेश में कहा कि ‘‘बेटियां ईश्वर का उपहार हैं, संस्कारों का विस्तार हैं।” इसी पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘‘आज ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के अवसर पर सभी माताओं-बहनों का अभिनंदन एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोसा दिलाया, ‘‘डबल इंजन की सरकार ‘सुरक्षा कवच’ के रूप में सदैव मातृशक्ति के साथ है। आपकी प्रगति, उन्नति एवं आपका सशक्तिकरण हमारी प्रतिबद्धता है।” ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ भारत में हर वर्ष 24 जनवरी को मनाया जाता है जिसकी शुरुआत महिला और बाल विकास मंत्रालय ने वर्ष 2008 में की थी।

मोदी सरकार ने विभिन्न पहलों से बाल लिंगानुपात को बढ़ाने और लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए 2015 में 22 जनवरी को अपनी महत्वाकांक्षी ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना शुरू की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com