यूपी में LT ग्रेड और प्रवक्ता के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया होगी शुरू

उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेज (GIC) में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) और प्रवक्ता के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया इस महीने पूरी की जाएगी। यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को दी। लंबे समय से इन पदों के लिए नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद, यह निर्णय लिया गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि सहायक अध्यापक एलटी ग्रेड और प्रवक्ता के लिए अवशेष सूची के अभ्यर्थियों की नियुक्ति और पदस्थापन की प्रक्रिया इसी महीने राष्ट्रीय सूचना केंद्र (NIC) के माध्यम से पूरी की जाएगी। इस प्रक्रिया में अभ्यर्थियों से पांच विकल्प लेकर उनकी नियुक्ति और पदस्थापन किया जाएगा।

जल्द जारी होगा विस्तृत कार्यक्रम
इस नियुक्ति प्रक्रिया का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। यह भर्ती प्रक्रिया 2018 और 2020 से चल रही थी, और इस दौरान खाली पदों पर अवशेष सूची के अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए लंबे समय से संघर्ष चल रहा था। हाल ही में लोक सेवा आयोग ने इन पदों के लिए शासन को सूची भेजी थी। इसके बाद, शासन ने विभाग को नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए थे। अब विभाग द्वारा इस भर्ती से संबंधित सूचना जारी होने पर अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है, और वे नियुक्ति की प्रक्रिया के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में हुए बवाल में पुलिस के समर्थन की वजह से एक महिला को अपने पति से तीन तलाक मिल गया। घटना कटघर थाना क्षेत्र की है, जहां रहने वाली महिला ने पुलिस कार्रवाई का समर्थन किया था, जिसके बाद उसके पति ने गुस्से में आकर उसे तीन तलाक दे दिया और रिश्ता खत्म कर लिया। महिला ने अब एसएसपी कार्यालय में जाकर न्याय की गुहार लगाई है। उसने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com