प्रयागराज क्रिकेट एसोसिएशन संबद्ध CAUP के तत्वाधान में आयोजित 1st प्रयागराज U-14 प्रीमियम T20 लीग का चौदहवां मैच, आज दोपहर त्रिवेणीपुरम क्रिकेट मैदान पर खेला गया। टॉस जीत कर हेलो मैडम 11 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खो कर 127 रन बनाए जिसमे प्रियांशु सिंह ने 55 और संध्या यादव ने 21 रन बनाए। स्टर्लिंग स्कूल 11 की तरफ से शिखर ने 4 और नागेंद्र ने 3 विकेट लिए।
जिसके जवाब में स्टर्लिंग स्कूल 11 के कुशाग्र के 55 और मिन्हाल के 24 रन के बदौलत 6 विकेट खोकर आखरी गेंद पर रोमांचक जीत प्राप्त किया। हेलो मैडम 11 की तरफ से शौर्य सिंह यादव को 3 विकेट मिला।
महेंद्र यादव ने शिखर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया।
इस मौके पर प्रयागराज क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रवीण कुमार चौरसिया और प्रभारी इंद्रभान यादव, जितेंद्र कुमार राय, गुलाबचंद और डॉ. श्याम आदि मौजूद रहे।