लखनऊ में पारंपरिक तौर पर जमघट पर्व पर उड़ी पतंगे, बृजेश पाठक ने काटा पेंच

लखनऊ। दीपावली के दूसरे दिन लखनऊ में पारंपरिक तौर पर जमघट का पर्व मनाया गया। आसमान रंग बिरंगी पतंगों से भर गया और लोगों ने जमकर पेंच लड़ाए। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने चौक में पतंग बाजी कर दो पेंच काटे। श्री पाठक ने पुराने पतंगबाजों का सम्मान भी किया।


चौक के ज्योतिबा फुले मैदान में जमघट पर होने वाले पतंगबाजी के मुकाबले का आगाज उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पतंग उड़ाकर किया। हाथ में चरखी लेकर उन्होंने कम हवा में भी पतंग को आसमान पर टांग दिया। पतंगबाजी में हाथ आजमाते हुए उन्होंने दो पेंच काटकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने खींचकर पेंच काटे तो पतंगबाजों का उत्साह देखने लायक था। श्री पाठक ने कहा कि दीपावली के बाद पतंग बाजी सदियों पुरानी परंपरा है। हम लखनऊ की पुरानी परंपरा को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि लखनऊ में पतंगबाजों का सम्मान भी उसी परंपरा के अनुरूप किया गया है। इससे पहले उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक का स्वागत आल इंडिया काइट्स फ्लाइंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के प्रेसिडेंट मोहम्मद वसी हैदर, कामरान गुड्डू कन्नौजिया ने माला पहनाकर किया। पंडित राजेश शुक्ल और पंडित नीरज अवस्थी ने मंत्रोचारण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया मुकाबले में अकील शम्सी, शुभ कपूर, शैलेन्द्र कक्कड़,संस्कार मिश्र ने पतंग काटकर मुकाबले में जीत हासिल की। पतंगबाजी के मुकाबले में भाजपा के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, पार्षद अनुराग मिश्र अन्नू मिश्रा, अमील शम्सी, डॉ सुरेश कुमार, डॉ उमंग खन्ना प्रमुख तौर पर मौजूद थे।


इसी दौरान उप मुख्यमंत्री ने उपचुनाव पर चर्चा करते हुए कहा सभी सीटों पर बीजेपी को जीत मिलेगी जनमानस भाजपा के साथ है जबकि विपक्ष खासकर सपा के नेता एसी कमरों में बैठकर राजनीत कर रहे है। अपराधी और गुंडों को बढ़ावा देने वालों को जनता ने नकारा दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com