आगरा विश्वविद्यालय का 90वां 22 अक्तूबर को होना है। उससे पहले पदकों की सूची जारी कर दी गई है। आपत्तियों के लिए 13 अक्तूबर तक का समय दिया गया है।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में 22 अक्तूबर को प्रस्तावित 90वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां चल रही हैं। समारोह में 118 मेधावियों को 109 मेडल देना प्रस्तावित है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मेडल विजेताओं की सूची जारी कर दी गई है। पदक पर 13 अक्तूबर तक आपत्ति मांगी गई है। इसके बाद अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।
दीक्षांत समारोह में पूर्व के वर्षों तक 152 मेडल दिए जाते थे। इस दीक्षांत समारोह में 109 पदक दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नवंबर 2022 में मास्टर ऑफ फिलॉसफी (एमफिल) पाठ्यक्रम बंद कर दिया था। साथ ही आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध चिकित्सा महाविद्यालयों की संबद्धता अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ से की जा चुकी है। ऐसे में इन दो पाठ्यक्रमों में दिए जाने वाले मेडल बंद हो ही चुके हैं।
इसके अलावा राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद कोर्स परिवर्तन होने से कई विषयों के मेडल भी प्रासंगिक नहीं रह गए हैं। कुछ मेडल के लिए पात्र नहीं मिल सके हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज से इंटर्नशिप कर रहीं एमबीबीएस बैच 2019 की डाॅ. अर्पिता चौरसिया को सबसे अधिक सात स्वर्ण और एक रजत पदक मिलेगा। वहीं, आठ मेधावी ऐसे हैं जिन्हें दो से अधिक मेडल दिए जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में 13 अक्तूबर शाम 5 बजे तक मेडल से संबंधित आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है।