लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार को यूपी के चुनावी दौरे पर रहेंगे। शाह कुशीनगर, बलिया और वाराणसी में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
शाह की पहली सभा उदित नारायण डिग्री कॉलेज, कुशीनगर होगी। जबकि दूसरी सभा लालमणि ऋषि इंटर कॉलेज मैदान, हल्दीरामपुर, बेल्थरा रोड, बलिया में है। इसके बाद गृहमंत्री चंदौली लोकसभा के लिए वाराणसी जिले के गोसांईपुर पलही पट्टी में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। शाह की तीनों सभाओं में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे।
मऊ, गाजीपुर, सोनभद्र व वाराणसी के प्रवास पर रहेंगे योगी
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को धुआंधार जनसभा करेंगे। सीएम मऊ, गाजीपुर, सोनभद्र व वाराणसी में आयोजित सभाओं को संबोधित करेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal