पंजाब में किसान आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने 35 ट्रेनों को बदले रूट से चलाने का फैसला लिया है। इससे एक बार फिर से यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। उधर, रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए स्पेशन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
अंबाला के शंभू स्टेशन पर किसानों का आंदोलन करीब एक माह से जारी है। रेलवे ने मुरादाबाद से गुजरने वाली 35 ट्रेनों को 10 मई तक बदले मार्ग से चलाने का फैसला किया है। अमृतसर जाने वाली ट्रेनों को अंबाला-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेहवाल होकर चलाया जा रहा है।
इससे मुरादाबाद का लुधियाना से रेल संपर्क कट सा गया है। सहारनपुर के रास्ते चंडीगढ़ तक जाने वाली कुछ ट्रेनों को दिल्ली के रास्ते डायवर्ट किया गया है। अब तक किसानों के ट्रैक से हटने की सूचना नहीं है, इसलिए 10 मई के बाद भी यात्रियों को दुश्वारी झेलनी पड़ सकती है।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि हमारा प्रयास है कि ट्रेनें निरस्त न हों, परिवर्तित मार्ग से ही सही लेकिन यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचें। मुरादाबाद मंडल की कम ट्रेनें ही निरस्त हैं।
दिल्ली से बिहार के बीच चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें
गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है। 18 से 30 मई के बीच रेलवे ने आनंद विहार से मुजफ्फरपुर तक दो स्पेशल एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है। पहली ट्रेन (05219-20) मुजफ्फरपुर-आनंदविहार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 व 25 मई को मुजफ्फरपुर से और 19 व 26 मई को आनंद विहार से चलेगी।
इसके अलावा (05251-52) मुजफ्फरपुर-आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 22 व 29 मई को मुजफ्फरपुर से और 23 व 30 मई को आनंद विहार से चलेगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि दोनों ट्रेनों में बुकिंग जल्द शुरू कर दी जाएगी।
रेलवे को माल ढुलाई से ज्यादा यात्रियों से हुई आय
मुरादाबाद रेल मंडल ने अप्रैल 2024 में यात्रियों से माल ढुलाई की अपेक्षा दोगुनी आय प्राप्त की है। दोनों को मिलाकर एक माह में कुल 138 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। अप्रैल में 49.9 लाख यात्रियों ने मुरादाबाद मंडल से टिकट बुक कराए।
अप्रैल 2023 में कुल 38.42 लाख यात्रियों ने बुकिंग कराई थी। मुरादाबाद मंडल को अप्रैल 2024 में यात्री आय से 81.7 करोड़ रुपये मिले हैं। जबकि अप्रैल 2023 में 72.58 करोड़ रुपये मिले थे। मंडल को अप्रैल में माल यातायात 40.05 करोड़ रुपये की आय हुई है।
जो कि अप्रैल 2023 की आय से 16.65 प्रतिशत अधिक है। मंडल ने अप्रैल 2024 में विविध आय से 9.95 करोड़ कमाए हैं। जबकि 2023 में इससे कुल 6.66 करोड़ रुपये मिले थे। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि अप्रैल 2024 में मुरादाबाद मंडल को कुल आय 138.47 करोड़ रुपये हुई है।
अप्रैल 2023 में हुई 120.88 करोड़ की आय हुई थी। ज्ञात हो कि इस वर्ष रेलवे ने अप्रैल में ही 50 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। इससे यात्री आय में काफी इजाफा हुआ है।