मौसम बदलने के इंतजार के बीच रविवार का दिन गर्म हवा के थपेड़़ों को झेलते हुए बीता। बहराइच में लू चली, वहीं प्रदेश के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो तेज गर्म हवा के झोंकों ने लोगों को परेशान किया। कानपुर में अधिकतम पारा 44.3 डिग्री जबकि प्रयागराज में 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके अलावा वाराणसी में 43.9, बहराइच में 43.2, सुल्तानपुर में 43, हरदोई में 42, इटावा में 42, चुर्क में 42.1, झांसी में 42.5 और लखनऊ में पारा 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किय गया।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक दिन के पारे में सामान्य से 5.4 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिन की तुलना में रात को कुछ राहत रही, पारा सामान्य से कम बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, सोमवार से गोरखपुर के आसपास मौसम में बदलाव होने के आसार हैं। सोमवार को देर रात पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक दो स्थानों पर बौछारें पड़ सकती हैं।
आज से बदल सकता है मौसम
सोमवार से मौसम बदल सकता है। कई जिलों में हल्की बूंदाबादी हो सकती है। साथ ही धूल भरी आंधियां भी आ सकती हैं। लखनऊ में सोमवार की सुबह शुरुआत ठंडी हवाओं से हुई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal