मेरठ में आज “400 पार की हुंकार” भरेंगे पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरठ दौरे पर हैं। वे आज चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ आरएलडी के मुखिया जयंत चौधरी भी साथ दिखाई देंगे। एनडीए में शामिल होने के बाद जयंत चौधरी पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में साथ दिखेंगे। पीएम मोदी की रैली के जरिए उत्तर प्रदेश में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन होगा। एनडीए में उत्तर प्रदेश के शामिल सियासी दल एक साथ नजर आएंगे।

पीएम मोदी का मेरठ दौरा आज

पीएम मोदी आज 2.45 बजे दिल्ली से रवाना होंगे, 3.15 बजे मेरठ पहुंचेंगे। 3.25 बजे जनसभा स्थल के मंच पर पहुंचेंगे, 3.30 बजे से 4 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी 4.35 बजे मंच से हेलीपैड जाएंगे, 4.45 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेरठ रैली के जरिए एनडीए शक्ति प्रदर्शन करेगा। एनडीए के सभी सहयोगी दलों के नेता आज रैली में शामिल होंगे। अपना दल की अनुप्रिया पटेल, आरएलडी के जयंत चौधरी, सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर और निषाद पार्टी से संजय निषाद शामिल होंगे।

पीएम मोदी की मेरठ में चुनावी जनसभा में NDA का कुनबा शामिल होगा। पहले और दूसरे चरण के चुनाव को लेकर पीएम मोदी की रैली होगी। पीएम की रैली में शामिल होने के लिए 1800 बसें लगाई गई हैं। करीब तीन लाख लोगों को रैली में जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। BJP के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ताओं ने मेरठ में डेरा डाल रखा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com