उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार की सुबह गर्भवती को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस में कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आरोपी चालक गाड़ी खड़ी करके फरार हो गया। हादसा देख आसपास के लोग भागकर पहुंचे। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
हादसा बाईपास थाना क्षेत्र के राजाखेड़ा रोड स्थित घड़ी के पास हुआ। दरअसल, मूल रूप से शमसाबाद थाना क्षेत्र के चंदीपुरा गांव निवासी महिला को प्रसव पीड़ा हुई। परिजन सरकारी एंबुलेंस से उसे अस्पताल ले जा रहे थे। घड़ी के पास भूसा लदे कंटेनर ने एंबुलेंस में टक्कर मार दी।
हादसा देख आसपास के लोग भागकर पहुंचे। आरोपी चालक गाड़ी खड़ी करके भाग गया। गनीमत रही कि गर्भवती व परिजन सही सलामत रहे। एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कुछ देर बाद दूसरी एंबुलेंस बुलाकर गर्भवती को अस्पताल भेज दिया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal