UP के यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजों में आज से लगेंगी कक्षाएं, बुलाए गए 50 प्रतिशत विद्यार्थी

उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों में सोमवार से कक्षाएं लगेंगी। अभी कक्षाओं में 50 प्रतिशत विद्यार्थी ही बुलाए जाएंगे। ऑनलाइन कक्षाओं का भी विकल्प विद्यार्थियों को दिया जाएगा। अभी तक कैंपस में सिर्फ पीएचडी व परास्नातक (पीजी) साइंस के विद्यार्थियों को ही आने की छूट थी। अब स्नातक (यूजी) के विद्यार्थियों के साथ-साथ पीजी के अन्य संकाय के विद्यार्थियों की भी कक्षाएं शुरू होंगी। यूपी विश्वविद्यालय-महाविद्यालय शिक्षक महासंघ (फुपुक्टा) ने कोरोना की दूसरी वेब के बीच विश्वविद्यालय और कॉलेज कैंपस खोले जाने का विरोध किया है।

फुपुक्टा के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि शादी समारोह में 200 की बजाए 100 लोगों की सीमा तय की जा रही है। दूसरी ओर विश्वविद्यालय कैंपस में भीड़भाड़ बढ़ाकर कोरोना संक्रमण फैलाने के लिए दावत दी जा रही है। अगर संक्रमण बढ़ा और कोई हादसा हुआ तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। जब ज्यादा सावधानी बरतने का समय है तो लापरवाही बरती जा रही है।

उधर, उच्च शिक्षा विभाग की ओर से बीती 17 नवंबर को ही विश्वविद्यालय और कॉलेज कैंपस में कक्षाएं शुरू करने के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी गई थी। कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा और कोई भी विद्यार्थी अगर कैंपस में थूकते हुए पकड़ा गया तो अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

हॉस्टल में एक कमरे में एक विद्यार्थी ही रहेगा। हॉस्टलों में आ रहे विद्यार्थियों को 14 दिन क्वारंटाइन भी किया जाएगा। मेस का टाइम बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं और छोटे-छोटे ग्रुप में विद्यार्थी मेस जाएंगे। मॉस्क व दो गज की शारीरिक दूरी के नियम को सख्ती से लागू कराया जाएगा। जिम खुलेंगे, लेकिन अभी स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com