प्रदेश के 29 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में न्यू एज कोर्स के तहत सात व्यवसायों के 12 कोर्सों का संचालन होगा। इससे हर वर्ष 7938 प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। 15 राजकीय संस्थानों में ड्रोन के चार कोर्सों का प्रशिक्षण शुरू हुआ है। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल संस्थानों के अनुदेशकों के प्रशिक्षण के लिए आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र में कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि ड्रोन में चार कोर्सों की शुरुआत हुई है जिसमें हर वर्ष 3240 प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। ड्रोन के तीन सेक्टरों इलेक्ट्रानिक्स, एग्रीकल्चर और एवीऐशन एण्ड ऐरोस्पेस सेक्टर के तहत ड्रोन सर्विस टेक्निशियन, ड्रोन मैन्यूफैक्चरिंग एण्ड एसेम्बली टेक्नीशियन, किसान ड्रोन आपरेटर और ड्रोन आपरेटर मल्टी रोटर कोर्स संचालित किए जाएंगे। सीबी गंज बरेली, साकेत मेरठ और चरगांवा गोरखपुर में ड्रोन के दो सेक्टरों सेक्टर्स में प्रशिक्षण संचालित हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में युवाओं को नई तकनीकों में हुनरमंद बनाया जा रहा है। युवाओं को शार्टटर्म कोर्स के माध्यम से रोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता में है।