चमोली, बदरीनाथ हाईवे पर पाखी के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पित्रा-पुत्र समेत पांच लोगों की मौत हो गई। ये सभी शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर खाई से सभी शवों को बाहर निकाला। 
बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी से आगे पाखी के पास स्विफ्ट डिजायर कार शनिवार रात अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बताया कि परिवार के ये सभी लोग जोशीमठ से शादी समारोह में शामिल होने के लिए छिनका(चमोली) गए हुए थे। रात के समय ये लोग वापस लौट रहे थे। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात करीब आठ सात बजे यह हादसा हो गया। कार में कुल पांच लोग सवार थे। हादसे की सूचना के बाद सुबह पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया और खाई से पांच शवों को बाहर निकाला।
.jpg)
हादसे में मरने वालों की पहचान प्रताप नैथवाल (50 वर्ष) पुत्र भवानदास निवासी कोड़िया, नीति(चमोली), रजत नैथवाल (23 वर्ष) पुत्र प्रताप नैथवाल, प्रवीन नैथवाल (22 वर्ष) पुत्र बसंत नैथवाल, गणेश (29 वर्ष) गमशाली, शैलेंद्र (32) निवासी जोशीमठ के रूप में की गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal