उत्तराखंड: 38वें राष्ट्रीय खेल…जीटीसीसी ने आईओए को सौंपी निरीक्षण रिपोर्ट

उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा को उत्तराखंड दौरे के लिए आमंत्रित किया। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। उम्मीद है कि 14 दिसंबर को जब जीटीसीसी फिर प्रदेश का दौरा करेगी तो पीटी ऊषा कमेटी में साथ आएंगी।

प्रदेश में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर जीटीसीसी ने रविवार को तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे की निरीक्षण रिपोर्ट नई दिल्ली में भारतीय ओलंपिक संघ के साथ हुई बैठक में दाखिल कर दी। नई दिल्ली में चार घंटे चली बैठक में जीटीसीसी ने दौरे को लेकर अपने सुझाव और जानकारी साझा की।

उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा को उत्तराखंड दौरे के लिए आमंत्रित किया। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। उम्मीद है कि 14 दिसंबर को जब जीटीसीसी फिर प्रदेश का दौरा करेगी तो पीटी ऊषा कमेटी में साथ आएंगी।

बैठक में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने जीटीसीसी से खेलों की तैयारी के संबंध में जानकारी ली। संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल के मुताबिक, जीटीसीसी ने आईओए को रिपोर्ट सौंपी है। यह रिपोर्ट अभी उत्तराखंड खेल सचिवालय को नहीं मिली।

खेल सचिवालय की ओर से तैयारियां जोरों पर

राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां जोरों पर हैं। इस दिशा में हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। यह कहना है विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा का। राष्ट्रीय खेल सचिवालय की ओर से सुनिश्चित किया जा रहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए सभी जरूरी सुविधाएं और ढांचागत व्यवस्थाएं समय से पहले पूरी हो जाएं। सिन्हा ने कहा, आयोजन से जुड़े अफसरों, कर्मियों को जरूरी परिस्थितियों में ही अवकाश लेने की अनुमति दी जाएगी। कहा, किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

कई खेल स्थलों का किया ऑनलाइन निरीक्षण

विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने कहा, राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए प्रदेश के कई जिलों में स्थानों को चिह्नित किया गया है। ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इनका नियमित निरीक्षण किया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com