आज यानी शुक्रवार को चार दिवसीय छठ महापर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया है। इस दौरान भोर से ही उत्तराखंड में छठ घाटों पर व्रती महिलाओं का जमावड़ा देखने को मिला। बता दें कि छठ व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर मन्नतें मांगी है। वहीं,पहाड़ से मैदान तक श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि की कामना की।
दरअसल, उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया है। इसके चलते महिलाओं ने छठी मईया की पूजा कर सूर्य देवता की आरती की। इस दौरान चारों ओर छठी मैया और सूर्य देवता के जयकारों की गूंज रही। वहीं, छठ पूजा के लिए सुबह से ही देवभूमि के घाट दीपों की रोशनी से जगमगा उठे। छठ व्रतियों ने रात तीन बजे से ही देहरादून के विभिन्न घाटों पर पहुंचना शुरू कर दिया। जहां पर व्रतियों ने सूर्य के उगने का इंतजार किया। इसके बाद सुबह सूर्य उदय होते ही अर्घ्य दिया। इस दौरान घाट पर शंख, घंटी बजाकर आरती की गई और एक दूसरे को ठेकुआ का प्रसाद वितरित किया।
बता दें कि उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत धारी महिलाओं ने सूर्य देव और छठ माता से संतान के सुखी जीवन और परिवार की सुख-शांति की कामना की है। इसके बाद व्रतियों ने घर पहुंचकर अपने कुलदेवता की पूजा की। इसके अतिरिक्त प्रसाद खाकर 36 घंटे का निर्जला उपवास पूरा किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal