उत्तराखंड: आज सदन में पास होंगे विधेयक और अनुपूरक बजट

विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है। आज सदन में प्रश्नों पर चर्चा होगी और बजट व विधेयक पास होंगे।

गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा और आखिरी दिन है। बीते दो दिनों में सदन में आठ विधेयक पेश हुए। वहीं, करीब पांच हजार करोड़ का अनुपूरक बजट भी पेश किया गया था। आज सदन में प्रश्नों पर चर्चा होगी और बजट व विधेयक पास होंगे।

धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक
वहीं, विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश में आई आपदा से प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया।

ये विधेयक हुए थे पेश

उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916) संशोधन विधेयक 2024
उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959) संशोधन विधेयक 2024
उत्तराखंड लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली विधेयक 2024
उत्तराखंड राज्य विधानसभा विविध संशोधन विधेयक 2024
उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950) संशोधन विधेयक
उत्तराखंड राज्य क्रीड़ा विश्वविद्यालय विधेयक 2024
उत्तराखंड कामगार और सुधारात्मक सेवाएं विधेयक 2024
विनियोग विधेयक 2024

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com