उत्तराखंड में हरिद्वार कॉरिडोर योजना को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापारियों के साथ बैठक की गई। इस बैठक का आयोजन बीते मंगलवार को मुख्य मेला नियंत्रण कक्ष में किया गया है। वहीं इस दौरान जिला प्रशासन, ऋषिकेश हरिद्वार कॉरिडोर योजना की सलाहकार समिति के टीम लीडर, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम तथा व्यापार मंडल के सदस्य मौजूद रहे।
हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर हई इस बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों ने स्थानीय लोगों और व्यापारियों के व्याप्त संशय और शहर में तोड़फोड़ की संभावना की स्थिति को स्पष्ट करने का प्रयास किया। इस बैठक के दौरान व्यापारियों से बातचीत करते हुए उनकी सलाह भी ली गई। इसके साथ ही जिला प्रशासन और ऋषिकेश हरिद्वार कॉरिडोर योजना की सलाहकार समिति के टीम लीडर, सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम पंवार और एसडीएम अजयवीर सिंह और सलाहकार सुनीत गुप्ता की उपस्थिति में व्यापारियों ने साफ कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न और तोड़फोड़ किसी भी तरीके से बर्दाश्त नहीं होगा और अगर ऐसा कुछ किया गया तो व्यापारी हितों की लड़ाई लड़ने के लिए विवश होगा।
बता दें कि इस बैठक में किए जाने वाले सर्वे को व्यापारियों की जानकारी में लाकर किए जाने को लेकर सहमति बनी है और स्पष्ट किया गया है कि हरिद्वार में अभी कोई तोड़फोड़ नहीं हो रही है। हरिद्वार कॉरिडोर का कोई भी कार्य अभी नहीं किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त हरिद्वार के सर्वांगीण विकास के लिए सर्वे का कार्य हो रहा है।