उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बीते दिनों हुई बर्फबारी से गंगोत्री धाम बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है। धाम में करीब साढ़े तीन फीट तक बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से तापमान में गिरावट के चलते भागीरथी नदी का पानी भी जम गया है।
पिछले दिनों अचानक बदले मौसम के मिजाज के चलते धाम में गत तीन दिनों तक रुक-रुककर बर्फबारी जारी रही। जिसके चलते गंगोत्री मंदिर परिसर सहित पूरा धाम बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है।
तीर्थपुरोहित रजत सेमवाल ने बताया कि धाम में श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के कर्मचारी व तीर्थपुरोहित संतोष सेमवाल मौजूद हैं। बताया कि पिछले साल भी गंगोत्री धाम में मार्च-अप्रैल तक बर्फबारी हुई थी।
इस साल पिछले दिनों तक कम ही बर्फबारी हुई, लेकिन अब एक साथ तीन-चार दिनों तक मौसम बदलने और बर्फबारी जारी रहने से धाम साढ़े तीन फीट तक रिकॉर्ड बर्फबारी हुई है।
बर्फबारी के चलते धाम में देवदार का पेड़ गिरने की भी सूचना है। जिससे एक होटल व आवासीय परिसर को क्षति पहुंची है।
वहीं, गंगोत्री हाईवे चौथे दिन भी नहीं खुल पाया है। हाईवे पर सुक्की टॉप से झाला तक आवाजाही बहाल हो गई है, लेकिन झाला से गंगोत्री तक हाईवे पर भारी बर्फ होने से हाईवे बंद है।