इस स्पीकर को ब्लूटूथ और ऑक्स केबल के जरिए भी लैपटॉप और अन्य डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकेगा। इसमें पेन-ड्राइव और माइक्रो एसडी कार्ड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें एफएम रेडियो का भी सपोर्ट है। कंपनी के मुताबिक यह स्पीकर 6-8 घंटे तक का बैकअप देगा। यह स्पीकर रेड और ब्लैक दो कलर वेरियंट में मिलेगा।
गौरतलब है कि यूबॉन ने इसी साल जनवरी में गणतंत्र दिवस के खास मौके पर नया यूएसबी केबल लांच किया है। UBON ने देश के जवानों के सम्मान में कमांडो सीरीज का माइक्रो यूएसबी केबल पेश किया है। केबल का कलर भारतीय सेना के ड्रेस के कलर का है। कंपनी ने दावा किया है कि यह माइक्रो यूएसबी केबल फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
इसकी केबल की कीमत 320 रुपये है जिसे आप कंपनी की वेबसाइट और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। UBON के कमांडो सीरीज के इस केबल में 2.4A का आटपुट मिलता है और इसकी मदद से आप डाटा भी ट्रांसफर कर सकते हैं। केबल की लंबाई 1.5 मीटर है। कंपनी ने कमांडो सीरीज का टाइप-सी केबल भी पेश किया है।