इसके अलावा Telegram के यूजर्स अब व्यूवन्स मोड में फोटो-वीडियो शेयर कर सकेंगे। स्टोरीज को अब Telegram के चैनल पर भी अपलोड किया जा सकेगा। टेलीग्राम स्टोरीज को भी इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह 6, 12, 24 और 48 घंटे के लिए अपडेट किया जा सकेगा।
Telegram के प्रीमियम यूजर्स स्टोरीज को बूस्ट यानी प्रमोट भी कर सकेंगे। चैनल को बेहतर बनाने के लिए टेलीग्राम अब टिप्स भी देगा। इसके लिए आप Channel Info > More > Statistics > Boosts चेक कर सकते हैं।
फ्री टेलीग्राम यूजर्स स्टीकर्स स्टोरीज पर एक दिन एक स्टोरी पर एक ही रिएक्शन दे सकेंगे, जबकि प्रीमियम यूजर्स के लिए 5 बार रिएक्शन देने का ऑप्शन है। स्टोरीज में म्यूजिक एड करने के लिए आप फोन की गैलरी की मदद ले सकते हैं।
नए अपडेट के बाद Telegram हर बार नई डिवाइस पर लॉगिन के दौरान यूजर्स को अलर्ट भेजेगा। कंपनी ने नया सिक्योरिटी फीचर भी जारी किया है जिसकी मदद से आप अब टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को अब ऑन कर सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal