प्रतिस्पर्धा के दौर में देश की तमाम (डीटीएच) कंपनी लंबी वैधता वाले प्लान लॉन्च कर रही है. इसी कड़ी में टाटा स्काई ने एक 6 महीने की वैधता वाला पैक पेश किया है. टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक टाटा स्काई के इस पैक की शुरुआती कीमत 2,007 रुपये है. टाटा स्काई ने हाल ही में अपनी मल्टी टीवी प्लान बंद करने और इसकी जगह पर रूम टीवी सर्विस शुरू करने की घोषणा की है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
हिन्दी बेसिक सेमी एनुअल कंपनी का पहला प्लान है जिसे ग्राहको के लिए 2,008 रुपये मे उपलब्ध कराया गया है. वहीं हिंदी बेसिक एचडी सेमी ऐनुअल पैक की कीमत 2,008 रुपये है. इसके अलावा गुजराती हिंदी बेसिक सेमी ऐनुअल पैक की कीमत 2,007 रुपये है. इसके अलावा यह एक गुजराती हिंदी बेसिक एचडी सेमी ऐनुअल पैक की कीमत 2,698 रुपये है. टाटा स्काई के मराठी हिंदी बेसिक सेमी ऐनुअल पैक 2,029 रुपये और इसका एचडी पैक 2,840 रुपये का है. टाटा स्काई ने पिछले महीने ही 49 रुपये की शुरुआती कीमत पर प्लान पेश किए हैं. टाटा स्काई ने अपने इस पैक को बंगाली ग्राहकों के लिए ही लॉन्च किया है. इस पैक की शुरुआती कीमत 49 रुपये (बिना टैक्स) है. कंपनी ने चार बंगाली पैक पेश किए हैं जिनमें स्टार बंगाली वैल्यू ए पैक, बंगाली वैल्यू बी पैक, बंगाली वैल्यू प्रीमियम ए पैक और बंगाली वैल्यू प्रीमियम बी पैक शामिल हैं. टाटा स्काई के ये चारों प्लान स्टार टीवी चैनल के लिए हैं. इन चारों पैक में से सबसे सस्ता पैक बंगाली वैल्यू ए पैक है जिसकी कीमत 49 रुपये और टैक्स के बाद इसकी कीमत 57.8 रुपये हो जाती है. इस पैक में ग्राहकों को 14 एसडी चैनल मिलेंगे जिनमें नेशनल जियोग्राफिक, स्टार गोल्ड, जलशा मूवीज, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 3 जैसे शामिल हैं.