नई दिल्ली, वेस्टइंडीज के पास मौजूदा समय में बहुत सारे टी20 विशेषज्ञ हैं। इतने टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी शायद दुनिया की किसी टीम के पास नहीं है। यहां तक कि दो तीन टीमों को मिलाकर भी टी20 विशेषज्ञ खोजे जाएं तो भी ये कैरेबियाई धुरंधर के सामने आंकड़ों में फीके पड़ जाएंगे, लेकिन उन्हीं टी20 क्रिकेट के दिग्गजों की नाक के नीचे से साउथ अफ्रीका की टीम ने ट्रॉफी उड़ा ली है।
दरअसल, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई। इस सीरीज को 3-2 से प्रोटियाज टीम ने अपने नाम किया है। सीरीज का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज ने जीता था, जबकि अगले दो मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली, लेकिन चौथे मैच में कैरेबियाई टीम ने वापसी करते हुए जीत हासिल की और सीरीज को बराबरी पर ला खड़ा किया, लेकिन आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को 25 रन से हार का सामना करना पड़ा।
इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम की तारीफ करना इसलिए भी बनता है, क्योंकि वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन में क्रिस गेल, लेंडल सिमंस, एविन लुईस, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, किरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ी थे, लेकिन ये सभी धुरंधर साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी के सामने बौने साबित हुए। इस पूरी सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम अच्छे फिनिशिंग टच के लिए जूझती नजर आई।
पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मैच की बात करें तो ग्रेनेडा में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान तेंबा बावूमा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन वे खुद पारी की तीसरी गेंद पर आउट हुए। बावजूद इसके साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 168 रन बनाए। एडन मार्क्रम ने 70 और क्विंटन डिकॉक ने 60 रन की पारी खेली। वहीं, कैरेबियाई टीम की तरफ से एविन लुईस ने 52 और हेटमायर ने 33 रन बनाए।