क्या आप भी अक्सर अपने मनपसंद खाने के लिए फ़ूड डिलिवरी ऐप ‘स्विगी'(Swiggy ) पर निर्भर करते हैं या कभी भूख लगने पर आपका हाथ सीधे आपके मोबाइल की स्विगी (Swiggy ) ऐप पर जाता है. आप की ही तरह आज लाखों लोग अपने मनपसंद खाने के लिए इन्हीं ऐप से खाना ऑर्डर कर रहे हैं. इस बीच फ़ूड डिलिवरी ऐप ‘स्विगी’ ने लोगों के मनपसंद खाने की लिस्ट जारी की है. स्विगी के मुताबिक, उसके ऐप पर लोगों ने सबसे ज़्यादा ‘चिकन बिरयानी’ ऑर्डर किया.
‘स्विगी’ (Swiggy) ने बताया कि इस साल जनवरी से अक्टूबर के बीच देश भर में सबसे ज़्यादा ऑर्डर चिकन बिरयानी के लिए आए. उन्होंने यह भी बताया कि औसतन हर मिनट 95 लोगों ने खाने के लिए चिकन बिरयानी ऑर्डर की. वहीं इस लिस्ट में मसाला डोसा दूसरे नंबर पर रहा, जबकि तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा पनीर बटर मसाला ऑर्डर किया गया.
स्विगी ने यह जानकारी भी दी कि पिछले तीन सालों से लगातार लोगों की पसंदीदा खाने की लिस्ट में सबसे टॉप पर चिकन बिरयानी ही है. ‘स्विगी’ की इस रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि भारतीय लोग मीठे में सबसे ज्यादा गुलाब जामुन खाना पसंद करते हैं.
‘स्विगी’ ने बताया कि स्वीट्स में दूसरे नंबर पर लोगों को फालूदा पसंद है और तीसरे नंबर पर लोगों को मूंग दाल का हलवा काफी पसंद है. ‘स्विगी’ ने साल भर में लोगों द्वारा ऑर्डर किए गए फ़ूड आइटम्स के आधार पर यह रिपोर्ट पेश की है.