SSC GD Exam Date 2021 के लिए शेड्यूल जारी

स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) ने इस साल नवंबर-दिसंबर में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की डेट्स जारी कर दी हैं। जी हाँ, मिली जानकारी के तहत इसमें SSC CHSL 2019, दिल्‍ली पुलिस SI, स्‍टेनोग्राफर ग्रुप C & D, तथा अन्‍य एग्‍जाम शामिल हैं। जो उम्‍मीदवार इन भर्तियों में शामिल होने वाले हैं, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। आप सभी को बता दें कि SSC कांस्टेबल जीडी परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। इसी के साथ कंबाइंड हायर सेकेण्‍डरी लेवल 2019 स्किल टेस्‍ट 03 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।

इसी के साथ दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा 2020 में सब-इंस्पेक्टर भर्ती का पेपर 28 नवंबर, 2021 को आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, 11 से 15 नवंबर तक स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ 2020 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित होंगी।

आपको बता दें कि एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षण, शारीरिक मानक परीक्षण और चिकित्सा परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। फिलहाल जारी किये गए नोटिस में कहा गया है कि जारी शेड्यूल Covid-19 महामारी से निपटने के संबंध में समय-समय पर जारी मौजूदा परिस्थितियों और सरकारी दिशानिर्देशों के अधीन है। इसके अलावा आयोग ने उम्मीदवारों को यह सलाह भी दी है कि वे आगे की अपडेट के लिए नियमित अंतराल पर आयोग की वेबसाइट चेक करते रहें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com