Skin tips: गर्मी में त्वचा को ऐसे रखें साफ…

त्वचा पूरी सर्दी दमकती रहती है, उसी त्वचा की चमक गर्मी में कम होने लगती है। गर्मी में एलर्जी की वजह से त्वचा पर जलन के साथ लाल-लाल चकत्ते और दाने भी निकलने लगते हैं। अगर गर्मी में त्वचा की सुरक्षा के उपाय न किए जाएं, तो त्वचा तो झुलसेगी ही, चेहरा भी बदरंग हो जाएगा। मीनाक्षीज ब्यूटी संस्थान की प्रमुख मीनाक्षी टूटेजा कहती हैं कि शरीर को स्वस्थ रखने की बात हो या चेहरे को निखारने की, प्राकृतिक औषधियों का प्रयोग हमेशा से ही थेरेपी के रूप में होता आया है। प्राकृतिक चीजों और तुलसी, गुलाब, जैसमीन जैसे नेचुरल प्लांट के तेलों का उपयोग थेरेपी में किया जाता है। इसके लिए सभी नेचुरल चीजों को एक साथ मिलाया जाता है और बॉडी की मसाज की जाती है। इससे कई स्तर से लाभ होता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com