Share Market में गिरावट से जानें? किन कंपनियों का मूल्यांकन गिरा और बढ़ा

Share Market दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में मंदी की आशंका के चलते पिछले हफ्ते शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। इस गिरावट में सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक एसबीआई भारती एयरटेल बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी लिमिटेड को हुआ है।

 अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल ओर से ब्याज दर बढ़ाने के बाद दुनिया के बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी हो रहा है। इस कारण पिछले हफ्ते देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से सात के मूल्यांकन में 1,16,053 करोड़ रुपये की कमी आई है।

इस गिरावट में सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी लिमिटेड को हुआ है। जबकि टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस के बाजार मूल्यांकन में इजाफा हुआ है। इस दौरान सेंसेक्स 672 अंक या 1.15 प्रतिशत गिरकर 57,426 अंक पर बंद हुआ था।

कंपनियों का मूल्यांकन गिरा

इस गिरावट में सबसे अधिक नुकसान देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 41,706 करोड़ रुपये से गिरकर 16,08,601 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बाजार मूल्यांकन 17,313 करोड़ रुपये गिरकर 4,73,941 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 13,806 करोड़ रुपये गिरकर 6,01,156 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 13,423 करोड़ रुपये गिरकर 7,92,270 करोड़ रुपये हो गया है।

वहीं, एचडीएफसी लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 10,830 करोड़ रुपये गिरकर 4,16,077 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 10,240 करोड़ रुपये गिरकर 4,44,236 करोड़ रुपये और भारतीय एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 8,731 करोड़ रुपये गिरकर 4,44,919 करोड़ रुपये हो गया है।

इन कंपनियों का मूल्यांकन बढ़ा

इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 20,144 करोड़ रुपये बढ़कर 5,94,608 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जबकि टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 7,976 करोड़ बढ़कर 10,99,398 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 4,123 करोड़ रुपये बढ़कर 6,33,649 करोड़ रुपये हो गया है।

देश की टॉप 10 कंपनियां

रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी विदेश की सबसे अधिक बाजार मूल्यांकन वाली कंपनी है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी का नाम आता है।

FacebookWhatsAppTwitterTelegramEmailCopy Link

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com