अभी-अभी: SBI में अकाउंट वालों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, पढ़कर झूम उठेगे आप...

अभी-अभी: SBI में अकाउंट वालों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, पढ़कर झूम उठेगे आप…

New Delhi : अगर आप सस्‍ते दाम में रेजि‍डेंशयल या कमर्शि‍यल प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो आपको पास बेहतरीन मौका है। स्‍टेट बैंक ऑफ इंडि‍या ऐसे घर, दुकान व प्‍लॉट बेचना चाहता है जो कानूनी कार्रवाई के तहत अब जब्‍त कर लि‍ए गए हैं। यह प्रॉपर्टी दि‍ल्‍ली, नोएडा, हरि‍द्वार, गुड़गांव, राजस्‍थान सहि‍त कई लोकेशन पर हैं।अभी-अभी: SBI में अकाउंट वालों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, पढ़कर झूम उठेगे आप...कांग्रेस की एक और करतूत का हुआ पर्दाफ़ाश इस बड़े हिन्दू नेता को बनाना चाहते थे आतंकी…

ई नीलामी के माध्‍यम से इन्‍हें बेचा जा रहा है। एसबीआई ने वि‍ज्ञापन के जरि‍ए यह सूचना दी है। बैंक का दावा है कि‍ इन प्रॉपर्टी पर कि‍सी तरह का कोई कानूनी पेंच नहीं है और न ही यह कि‍सी के कब्‍जे में हैं। इसलि‍ए आप बेधड़क इन्‍हें खरीद सकते हैं। आमतौर पर ऐसी प्रॉपर्टी मार्केट रेट के मुकाबले सस्‍ते में मि‍ल जाती हैं। जरूरी तारीखें: इन प्रॉपर्टी का ई ऑक्‍शन या इंटरनेट पर बोली 8 मई 2017 को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे के बीच होगी। ऑनलाइन डॉक्‍युमेंट जमा कराने का अंति‍म ति‍थि‍ 5 मई 2017 दोपहर 4 बजे तक है। दस्‍तावेज की हार्ड कॉपी जमा कराने की अंति‍म ति‍थि‍ भी 5 मई 2017 दोपहर 4 बजे तक है। 

कब लगेगी बोली8 मई को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक लगेगी। अलग अलग प्रॉपर्टी की बोली का समय अलग अलग है। संबंधि‍त वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी जुटा लें कि‍ कि‍स प्रॉपर्टी की बोली का समय क्‍या होगा।कैसे कि‍या जाता है आवेदनइसके लि‍ए आपको आवेदन करना होता है। अगर आपको इनमें से कोई प्रॉपर्टी खरीदनी है तो पहले रि‍जर्व प्राइज जमा कराना होता है जो एनईएफटी/आरटीजीएस या ड्राफ्ट/ पे ऑर्डर के माध्‍यम से दि‍या जाता है। एनईएफटी/आरटीजीएस यहां करें – Account number – 33108475877, Name of Beneficiary: “ Authorised officer, State bank of India, SAM branch, New Delhi “ , IFSC code – SBIN0004109

 ड्राफ्ट/ पे ऑर्डर के लि‍ए पता है–SAM branch,New Delhi Drawn on any Nationalized of Scheduled Bank.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com