SBI ने 9000 से ज्यादा पदों के लिए मंगाए आवेदन, इस तरह करें एप्लाई

SBI ने 9000 से ज्यादा पदों के लिए मंगाए आवेदन, इस तरह करें एप्लाई

यदि आपका भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में नौकरी करने का सपना है तो यह अब साकार हो सकता है. एसबीआई ने 9000 से भी ज्यादा पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मंगाए हैं. इन रिक्रूटमेंट के लिए एसबीआई के सेंट्रल रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन डिपार्टमेंट ने बैंक में जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) या क्लर्क के 9,366 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. संबंधित पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है. SBI ने 9000 से ज्यादा पदों के लिए मंगाए आवेदन, इस तरह करें एप्लाई

पदों से संबंधित योग्यता, वेतनमान और आवेदन आदि से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां इस प्रकार हैं…Advertisement Advertisement Advertisement

आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2018 है. जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक एसबीआई क्लर्क प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन का आयोजन मार्च/अप्रैल 2018 में किया जाएगा. वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 12 मई 2018 को होगा. इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

योग्यता
इच्छुक अभ्यर्थियों ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो. जो लोग पहले से एसबीआई में क्लेरिकल या ऑफिसर कैडर में काम कर रहे हैं, वे इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते.

आयु सीमा
अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 28 साल हो. एससी/ एसटी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी. आयु सीमा की गणना
1 जनवरी 2018 के आधार पर की जाएगी.

अन्य योग्यता
अभ्यर्थी केवल एक राज्य में एक वेकेंसी के लिए ही आवेदन कर सकता है. अभ्यर्थी जिस राज्य से अप्लाई कर रहा है. उसे वहां की भाषा बोलना, लिखना और उसे समझना आना बेहद जरूरी है.

एग्जाम प्रोसेस
इन पदों पर आवेदन के लिए सबसे पहले आपको प्री एग्जाम देना होगा. इसमें इंग्लिश लेंग्वेज, न्यूमेरीकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी से 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे. आपको बता दें कि प्री एग्जाम के लिए इसमें सेक्शन टाइम दिया गया है जिसका आपको ख़ास ध्यान रखना है.

ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी https://bank.sbi.careers पर क्लिक करके पहले पदों से संबंधित योग्यता को ध्यान पूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें. इसके बाद यहां पर नियमानुसार अपना पंजीकरण करा लें. अब निर्धारित शुल्क का भुगतान कर आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर दें. अधिक जानकारी आप www.sbi.co.in पर जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 फरवरी, 2018
  • प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन: मार्च/अप्रैल 2018
  • मुख्य परीक्षा : 12 मई 2018 (संभवतया)

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com