एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) में खाता खोलने के लिए आप एसबीआई योनो एप को ट्राई कर सकते हैं। इस एप के माध्यम से आप दो तरह के खाते खोल सकते हैं। एक एसबीआई इंस्टा सेविंग्स अकाउंट और दूसरा एसबीआई डिजिटल सेविंग्स अकाउंट। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट – sbi.co.in के मुताबिक, इन खातों पर 31 मार्च 2019 तक मिनिमम बैलेंस रखने की छूट दी गई है। हम अपनी इस खबर में आपको इन्हीं दोनों अकाउंट के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
योग्यता और प्रक्रिया: वह भारतीय निवासी जिसकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है वह इंस्टा सेविंग्स अकाउंट खुलवा सकता है। एसबीआई के अनुसार, यह पेपरलेस खाता होगा और इसके लिए आपको बैंक के ब्रांच में जाने की आवश्यकता नहीं होती है।
विशेषताएं: खाता केवल एक ही नाम से खोला जाएगा। इसपर 49,999 रुपये प्रतिदिन लेनदेन की लिमिट है। इस खाते के तहत आप बैंक शाखा से लेनदेन नहीं कर पाएंगे।नतम शेषराशि: इस खाते में भी न्यूनतम राशि रखनी होगी। हालांकि, 31 मार्च, 2019 तक न्यूनतम राशि रखने से छूट दी गई है। इंस्टा सेविंग्स अकाउंट में आप अधिकतम 1 लाख रुपये तक बैलेंस रख सकते हैं।
डेबिट कार्ड, पासबुक और चेक बुक: एसबीआई इंस्टा सेविंग्स अकाउंट के साथ आपको एक रुपए डेबिट कार्ड मिलेगा। हालांकि, पासबुक और चेक बुक की सुविधा नहीं दी जाएगी।
एसबीआई डिजिटल बचत खाता:-